यूपी के बांदा में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में आरोपी विधायक के बयान से नया मोड़ आ गया है.......विधायक ने कहा कि वो किसी से शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम ही नहीं हैं...ऐसे में उन पर ये आरोप गलत है.....मैं भला बलात्कार कैसे कर सकता हूं....मुझमें ये सब करने की झमता ही नहीं है......सच तो ये हैं कि मै नपुंसक हूं.....ये सनसनीखेज खुलासा किया है..बलात्कार का आरोप झेल रहे..उत्तरप्रदेश के बांदा से बीएसपी विधायक... पुरुषोत्तम द्विवेदी ने..जिनके खुलासे ने सबको चौंका दिया है...दरअसल बांदा से बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी..को इसी आरोप को लेकर बीएसपी मुखिया मायावती ने पार्टी से निलंबित कर दिया है....वहीं विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की.. चोरी के मामले में...जेल में बंद है...कोर्ट ने इस पूरे मामले में लड़की के नाबालिग होने की सरकारी जांच कराने के आदेश दिये हैं..वैसे कोर्ट में दायर लड़की की जमानत याचिका पर 7 जनवरी को फैसला आना है...लेकिन इस बीच आरोपी विधायक पुरुषोत्तम के नए बयान ने नया बखेड़ा कर दिया है और तो और ....विधायक अपनी इस कमी को सामने लाने के लिए किसी भी डॉक्टरी जांच के लिए तैयार हैं...बलात्कार के आरोपी विधायक का बयान
मैं नपुंसक हूं – पुरुषोत्तम द्विवेदी
संबंध बनाने में सक्षम नहीं
बांदा से बीएसपी विधायक हैं द्विवेदी
नाबालिग से है बलात्कार का आरोप
0 comments:
Post a Comment