Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Friday, December 3, 2010

न्यायाधीश ने मांगा दहेज

Posted by rachit kathil

दहेज लोभियों को सजा देने वाले ही अगर दहेज की मांग कर बैठें... तो बाकियों का क्या होगा... मध्य प्रदेश के देवास में ऐसा ही एक मामला सामने आया है... जहां एक न्यायाधीश ने अपनी शादी के मंडप में दहेज की मांग कर डाली... और मांग पूरी ना होते देख... बिना शादी किए लौट गया। अदालतें हमेशा से ही दहेज के जिन को समाज के लिए अभिशाप बताती आई हैं... और इसमें कोई शक भी नहीं है... लेकिन तब क्या किया जाए... जब खुद कोई न्यायाधीश दहेज की मांग कर डाले... ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के देवास में... जहां शहडोल के न्यायाधीश इंद्रेश ने अपनी ही शादी के बीच में लड़की वालों से दहेज की मांग कर डाली... लेकिन लड़की के माता- पिता ने इसमें असमर्थता दिखाई... जिसके बाद इंद्रेश ने पहले तो लड़की के घरवालों से लड़ाई झगड़ा किया... फिर लड़की का गला दबाकर... उसे चांटे मारे... और बीच शादी से उठ गया... लेकिन जाते जाते इंद्रेश लड़की के माता- पिता को ये धमकी दे गया कि... उनकी बेटी जिंदा वापस नहीं आ सकती... और शादी नहीं करोगे तो उसे उठा ले जाएगा... बहरहाल लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है... और छानबीन शुरू कर दी है... लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या... इस मामले में आरोपी न्यायाधीश को सजा होगी।

0 comments:

Post a Comment