प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नयी टीम बनकर खड़ी हो गयी है... इस टीम में दिन ब दिन बढ़ती महंगाई और बढ़ते घोटालों की जगह चुनावी एजेंडे का असर साफ देखने को मिला है... इस टीम का चयन बिलकुल वर्ल्डकप की टीम की तर्ज पर हुआ है...जिस तरह वर्ल्डकप की टीम में धोनी के प्यार ने रोहित शर्मा की जगह पीयूष चावला को जगह मिली.... उसी तर्ज पर राहुल की झप्पी ने 2012 के मिशन यूपी के सपने को पूरा करने के लिये यूपी से अब तक 6 लोगों को मनमोहन की टीम में जगह दिला दी है... मनमोहन के एजेंडे में यूपी का नाम सबसे ऊपर देखने को मिला...मनमोहन सिंह की टीम में यूपी से अब तक 6 मंत्री शामिल हैं...जिनमें से दो नए मंत्रियों को मनमोहन ने कल ही अपनी टीम में शामिल किया है....और वहीं दो लोगों को प्रमोशन भी दिया गया है...जहां नए शामिल चहरों में बेनी प्रसाद वर्मा और आर पी एन सिंह का नाम शामिल है वहीं सलमान खुर्शीद और श्रीप्रकाश जयसवाल को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.......आपको बता दें अब तक मनमोहन की टीम में सबसे ज्यादा मंत्री यूपी से ही है...... सलमान खुर्शीद को इल्पसंख्यक मामलों का कैबिनेट मंत्री बनाने के साथ जल संसाधन का भार भी संभालना होगा........श्रीप्रकाश जयसवाल को भी मनमोहन की नयी टीम में प्रमोशन तो मिला... लेकिन उनके मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किया गया......वहीं जिन नये चहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें बेनी प्रसाद वर्मा का नाम सबसे ऊपर है.... वर्मा को स्वतंत्र प्रभार के साथ इस्पात राज्य मंत्री बनाया गया है.....तो वहीं राहुल के चहते आर पी एन सिंह को पेट्रोलियम राज्य मंत्री ....यूपी से मनमोहन टीम में शामिल जितिन प्रसाद को अब सड़क परिवहन राज्य मंत्री का पद दिया गया है...वहीं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के पद में कोई तब्दीली नहीं की गई है......अब देखना ये है कि मनमोहन की इस टीम का असर राहुल के मिशन यूपी को पूरा करने में कितना कारगर साबित होता है....
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment