महंगाई की मार झेल रही सरकार अब लोगो को राहत देने के लिये कयास में जुटी है... और इस की पहल करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कैबिनेट विस्तार करना चाह रहे हैं......इस प्रयास में कई ऐसे चेहरे सामने आ सकते हैं...जिनके लिये ये मौका कुछ खास होगा... वहीं कुछ लोगो को कैबिनेट विस्तार से जोर का झटका भी लग सकता है....मनमोहन की ये नयी टीम का विस्तार बिलकुल उसी तरह होगी... जिस तरह वर्ल्डकप के लिये धोनी की नयी टीम... जहां वर्ल्डकप के विस्तार में धोनी का प्यार चला तो वहीं इस कैबिनट विस्तार में राहुल की झप्पी चल सकती है....मनमोहन की कैबिनेट का विस्तार 19 या 20 जनवरी को होने की कयास लगायी जा रही है... तो वहीं इस नयी टीम में खाली पड़ी सीटों पर भी जोर तोड़ लगी हुई है... खाली पड़ी सीटों में विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर, टेलीकॉम मंत्री ए राजा और महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चौहान की सीटें भी खाली पड़ी है... इस नयी टीम में जिनका कद बढ़ सकता है उनमें कांग्रेस युवराज के चहते ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद का नाम सामने आ रहा है.. और उत्तर प्रदेश से आर पी एन सिंह का नाम दौड़ में शामिल है....कयास है कि ज्योतिरादत्त सिंधिया विदेश राज्यमंत्री की दौड़ में हैं... तो वहीं मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल को भी दो मंत्रालयों के भार से मुक्ति मिल सकती है....जहां वीरप्पा मोइली को कानून मंत्री की जगह मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया जा सकता है... तो वहीं अल्पसंख्यक मंत्री सलाम खुर्शीद को कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है........सूत्रों के अनुसार खर्शीद को कानून मंत्रालय का भार दिया जा सकता है.... वहीं कुछ नये चहरों को भी शामिल किये जाने की अटकलें तेज हैं......इन नये चहरों में राजीव शुक्ला ,मनीष तिवारी और डीएमके कोटे से टी आर बालू , जनार्दन द्विवेदी का नाम सामने आ रहा है....तो वहीं कुछ मंत्रियों को पार्टी का पद भी सौंपा जा सकता है....... जिनमें स्वास्थय मंत्री गुलाम नबीआजाद, विलासराव देशमुख, सीपी जोशी का नाम सामने आ रहा है...वैसे कई और वरिष्ठ मंत्रियों को पार्टी के आदेश पर अपना पद छोड़ कर पार्टी महासचिव की कुर्सी सौंपी जा सकती है........ अब देखना ये है कि इस नयी टीम में मनमोहन सिंह किसे खुश कर पाते हैं और किसे नहीं...
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment