Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Tuesday, January 25, 2011

उत्सव का इंसाफ

Posted by rachit kathil

उत्सव ने क्यों किया तलवार पर वार...... उत्सव में दिखा बिग ब्रदर का नया रुप..... लड़कियों को मिला दूसरा सनी देओल.... उत्तर प्रदेश की मर्डर मिस्ट्री के नाम से लोगो के दिलोदिमाग पर छाने वाली आरुषि तलवार के मामले ने एक और नयी बिग ब्रदर की स्टोरी खड़ी कर दी है....ये बिग ब्रदर न जाने कहां से लोगों की मदद के लिये आ जाता है इसका किसी को कोई पता नहीं.... आपको बता दें कि हिंदी फीचर फिल्म द बिग ब्रदर में लड़कियों की जिस तरह सनी देओल ने देवधर गांधी के रुप में उनके मामले में इंसाफ दिलाने में एक अहम भूमिका दिखाई थी...वहीं वाराणसी के लंका के रहने वाले उत्सव शर्मा ने भी इस पूरे मामले में द बिग बर्दर की नयी स्टोरी बना कर खड़ी कर दी है... उत्सव शर्मा ने इससे पहले भी रुचिका मामले के आरोपी एसएसपी राठौर के पेट में चाकू मारकर घायल किया था.... वहीं अब तलवार को अपना दूसरा निशाना बनाया है..... उत्सव ने राजेश तलवार के चेहरे पर वार किया और आंख के पास लगी चोट की वजह से तलवार का पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया ..राजेश तलवार को आनन फानन में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से भी उन्हें अपोलो अस्पताल भेज दिया गया... इन दो घटनाओं ने लोगों के दिल में कई सवाल खड़े कर दिये है... पहला सवाल तो ये सामने आया है आखिरकार उत्सव इन लोगों पर हमला क्यों कर रहा है... वहीं दूसरा सवाल ये भी है कि अब उत्सव का अगला निशाना कौन होगा...

0 comments:

Post a Comment