Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Tuesday, January 11, 2011

‘बांदा विधायक ने किया था रेप’

Posted by rachit kathil

यूपी में बांदा के नरैनी से बीएसपी विधायक पुरूषोत्तम द्विवेदी पर गैंग रेप के आरोप की पुष्टि हो गई है.....सीबी सीआईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें विधायक पर लगे आरोपों को सही बताया गया है......रिपोर्ट के अनुसार द्विवेदी पर लगे रेप के आरोप बिल्कुल सही हैं जबकि पीडित लड़की पर लगाए गए चोरी के इल्जाम बिल्कुल झूठे हैं....विधायक ने किया नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार.......खुद को बचाने के लिये लगाया था लड़की पर चोरी का झूठा आरोप.....जी हां यूपी में बांदा जिले के नरैनी से विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी पर नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का आरोप सही साबित हुआ है... सीबीसीआईडी की रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है... विधायक द्विवेदी ने ही लड़की के साथ रेप किया था.... विधायक जी नपुंसक तक बन गए.....और ये कहकर.... सुर्खियां भी बटोर लीं...कि कोई भी जांच कराने को तैयार हूं...लेकिन यूपी की ही सीबीसीआईडी ने कर दी उनकी फजीहत....आपको बता दें कि आरोपों पर विपक्ष के दवाब के बाद मायावती ने विधायक द्विवेदी को पार्टी से निलंबित कर सीबीसीआईडी जांच के आदेश दे दिए थे.....पार्टी से निलंबित करने के साथ ये भी कहा गया था कि अगर विधायक पर दोष सही पाया गया तो उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा......अब रिपोर्ट भी आ चुकी है...और विधायक पर आरोपों की पुष्टि भी हो गई है....अब देखना है कि पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता कब दिखाती है.......

0 comments:

Post a Comment