Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us

बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर चुनावी मर्यादा तार तार हुई.... बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने एक बार फिर अपने शब्दों के कंटीले बांण छोड़े... और निशाने पर थे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार... दरअसल पटना की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राबड़ी ने नीतीश को काफी कुछ कह डाला..राबड़ी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है... बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा... ये तो जनता बतायेगी कि कौन क्या है....चुनावों के दौरान अक्सर नेता अपनी हदें भूल जाते हैं... और उनकी जंग मैदानी कम जुबानी ज्यादा हो जाती है... लेकिन उन्हे ये नहीं भूलना चाहिए... कि हकीकत के धरातल पर... ये जनता तय करती है... कि कौन क्या है।

0 comments:

Post a Comment