Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Monday, November 1, 2010

मुम्बई में महाघोटाले

Posted by rachit kathil

महाराष्ट्र में एक नहीं दो- दो महाघोटाले हुए हैं... आदर्श सोसायटी घोटाले में मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण फंसे हैं तो दूसरे मामले में जिसे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नारायण राणे का नाम सामने आ रहा है......मुख्यमंत्री ने तो कारगिल के शहीदों की विधवाओं के लिए बने फ्लैट अपने रिश्तेदारों को दिलाने में भूमिका निभाई पर नारायण राणे ने तो नारायण यानी भगवान की जमीन पर ही नजर डाल दी...जी हां....भगवान महाबलेश्वर के मंदिर की भूमि को नारायण राणे की पत्नी के नाम कराने का मामला सामने आया है...इस मामले में बम्हबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है...जिसकी सुनवाई दीवाली के बाद होगी.......इन दोनों मामलें में निश्चित तौर पर कांग्रेस की छवि को दागदार किया है....ये अलग बात है फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर कार्हरवाई होती दिख रही है.....कांग्रेस ने आदर्श सोसायटी मामले में ए के एंटनी और प्रणव मुखर्जी की एक समिति बनाकर मामले की जांच करने को कहा है...वैसे खुद अशोक चव्हाण ने सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंप दिया है..अशोक चव्हाण का जाना तय है...ये अलग बात है कि इस मामले में फैसला होने में एक-दो दिनों का वक्त लग जाए.......जानकारी के अनुसार अशोक चव्हाण का जाना तय है....और इस तरह एक तीर से दो निशाने लग सकते हैं....जब मुख्यमंत्री ही न होंगे...तो मंत्रिमंडल कैसा.....और नए कैबिनेट में नारायण राणे को रखना...न रखना ये आलाकमान के फैसले पर निर्भर करेगा.......और आलाकमान किसी विवाद में फंसे शख्स को भला कैबिनेट में रखने को मंजूरी तो देने से रहा......

0 comments:

Post a Comment