Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Friday, November 26, 2010

ये कैसी ताज पोशी…

Posted by rachit kathil

बिहार में नयी सरकार का स्वागत कुछ खास तरीके से किया गया है....सरकार के स्वागत में लोगों डोल नगाडों की थाप पर भी जमकर डांस किया....वहीं सरकार के इस जश्न में कुछ खास भी देखने को मिला है.... चलिये पहले उन गानों ओर उस डॉस को दिखाते है ......जिसे देख कर आप हेरान रह जायेगे......इस डांस को जेरा ध्यान से देखिये ये कोई शादी समारोह नही बल्कि बिहार के नये मुख्यमंत्री के स्वागत में किया जा रहा है.....जहां एनडीए हिन्दुत्व की बात करता है वही इस मंच पर एनडीए के आला नेता भी मौजूद है...नीतीश के विकास का सपना क्या इन्हीं जिन के सामने ये नाजाब डांस को परोसा जारहा है.... अब इस अश्लीलता को नितीश कुमार क्या नाम देगे... क्या इसे सरकार का तौफा कहें या फिर एनडीए का शौक....

0 comments:

Post a Comment