आदर्श सोसायटी फ्लैट घोटाले में फंसे सीएम अशोक चव्हाण की दिल्ली दरबार में पेशी औऱ आलाकमान को सौंपे इस्तीफे के बाद सीएम पद की उम्मीदवारी के लिए दौड़ तेज हो गई है....और इसका नजारा भी दिखाई दिया शक्ति स्थल पर....जहां चव्हाण के इस्तीफे के बाद..स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि जुटे नेताओं ने सब को बता दिया कि हम भी रेस में शामिल है... जी हां... हम बात कर रहे हैं... उन नेताओं की जिनके नाम महाराष्ट्र के नए सीएम लिए के लिए सामने आ रहे हैं....इनमें केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे , पूर्व सीएम विलास राव देशमुख, केन्द्रीय मंत्री पृथ्वी राज चौहान,मुकुल वासनिक और विवादो में फंसे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री नारायण राणे का नाम सामने आ रहा है... लेकिन इंदिरा जी को श्रद्धांजली देने के मौके पर पहुंचे इन नेताओं के बीच इस बात की होड़ साफ दिखाई दी कि कौन 10 जनपथ के ज्यादा करीब है...... इन नेताओं में सबसे पहला नाम सुशील कुमार शिंदे का है.. सुशील कुमार शिंदे पहले भी महाराष्ट्र की कमान संभाल चुके हैं...और इस समय केन्द्र में ऊर्जा मंत्री के पद पर हैं.... दूसरा नाम पूर्व सीएम विलासराव देशमुख का है... जो कि दो बार सूबे के सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं...और मौजूदा समय में केंद्र में मंत्री हैं... वहीं अब तीसरे दौर की भी दावेदारी कर रहे हैं.... पृथ्वीराज चौहान.. जो कि इस समय सोनिया ओर मनमोहन के काफी करीबी हैं...लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति पर उनकी पकड़ जरा ढीली ही है।.. वहीं चौथा नाम हाल ही में विवादों में आए नारायण राणे का है..लेकिन इनके ऊपर भी एक नये घोटाले की छाया पड़ गई...वहीं एक और नाम चर्चाओँ में है मुकुल वासनिक का महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी और गांधी परिवार से नजदीकी रखने वाले मुकुल कांग्रेस में युवा नेता के तौर पर भी गिने जाते हैं....लेकिन फिलहाल तो अशोक को मोहलत मिली हुई है...और अब दिवाली के बाद ही साफ हो पाएगा...कि महाराष्ट्र का ये ताज..अशोक के सिर पर ही रहता है या कोई और ही ये सेहरा बांधता है
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment