Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Monday, November 1, 2010

एक शिक्षा ऐसी भी....

Posted by rachit kathil

आईआईटी रुड़की में एक ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया …जिसे देख कर हर कोई कुछ देर के लिए ही सही... सोचने पर मजबूर हो गया... कि क्या ये शिक्षा का घर है... अभिभावक इसे देख लें तो उन्हे पछतावा होने लगे... कि क्या इसीलिए उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा था... आईआईटी रुड़की में छात्र - छात्राओं के बीच लिपिस्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया....इस प्रतियोगिता में लड़को को लड़कियों के होठों पर लिपिस्टिक लगानी थी... लेकिन लड़कों को लिपिस्टिक को अपने मुंह में रखकर लड़कियों के होठों पर लगानी थी... इस प्रतियोगिता कि खास बात ये थी कि इसका आयोजन संस्थान के शिक्षकों के सामने किया गया... और शिक्षकों ने इसे रोकने की जगह तालियां बजाकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया... आईआईटी रुड़की देश के जाने माने कॉलेजों में शुमार है... छात्र यहां इंजीनियर बनने आते हैं... लेकिन ये कैसी इंजीनियरिंग है... ये सोचने वाली बात है।

0 comments:

Post a Comment