Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Monday, November 1, 2010

लालू पर केस दर्ज

Posted by rachit kathil

लालू के साथ चर्चा और विवादों का साथ नया नहीं.....बिहार में चौथे दौर के मतदान में भी कुछ ऐसा ही हुआ......इस दौर में पटना के दीघा स्थित बूथ नंबर 119 पर दो वीवीआईपी नेताओं ने अपना वोट दिया...लेकिन वोट डालने के साथ ही शुरू हो गया विवादों का सिलसिला.......दरअसल राबड़ी देवी और लालू प्रसाद जब वोट डालने बूथ में घुसे तो उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी बूथ में अंदर घुस गए........जबकि नियामानुसार वोटर के साथ कोई सुरक्षाकर्मी 100 मीटर के दायरे में नहीं जाता है.....इस तरह दोनों नेताओं ने आचारसंहिता का उल्लंघन किया और इस बाबत मामला दर्ज हो चुका है.....और तो और मामले के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं......सबसे बड़ी बात कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद सीएम भी रह चुके हैं और रेल मंत्री भी...ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी तो होनी ही चाहिए थी कि बूथ के अंदर सुरक्षाकर्मियों को ले जाने की मनाही होती है.....इस बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद को कानून तोड़ने की पुरानी आदत है.....उन्होंने ये भी कहा कि लालू पर एक और मामला कोई बड़ी बात नहीं है....अब देखना ये है कि इस नए मामले में जांच के बाद चुनाव आयोग किस तरह का कदम उठाता है...........

0 comments:

Post a Comment