Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Wednesday, November 17, 2010

राहुल गांधी का नया अंदाज

Posted by rachit kathil

राहुल गांधी को अपने चुनावी दौरे और रैलियों में बोलते सुना होगा... लेकिन आपने उन्हें निशाना लगाते शायद ही देखा हो...और निशाना भी ऐसा जो एकदम सटीक हो...राहुल का निशानादेख..पेशेवर निशानेबाज भी वाह वाह करते नजर आए...जी हां...ये राहुल कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के युवराज...और सोनिया जी के राहुल बाबा हैं....जिन्होने ये कारनामा किया है अमेठी में...असल में राहुल अमेठी पंहुचे थे....बलदेव सिंह सुलतानी डिग्री कॉलेज में एक निशानेवाजी प्रतियोगिता में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे...लेकिन यहां तमाम निशानेबाजों का निशानाचूकते देख राहुल से रहा नहीं गया और...वो खुद ही..बंदूक उठाकर मैदान में उतर आए..और उसके बाद तो....राहुल बाबा की गन ऐसे गरजी...जैसे वो कोई पेशेवर निशानेबाज हो...उन्हें देखकर भी कुछ ऐसा लग रहा था...राहुल ने ऐसा निशाना लगाया जिसे देखकर वहीं मौजूद निशानेबाजों के होश उड़ गये...हाथों में गन थामते ही राहुल ने पहले ही झटके में एकदम सटीक निशाना लगाया... राहुल गांधी के इस नए रुप को देख जहां छात्र हैरान थे वहीं राहुल ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई कर उनकी जमकर ताऱीफ की...और अपने इस निशाने से कईयों पर निशाना लगाकर चलते बने....अब देखना ये होगा कि राहुल का ये निशाना कितना सटीक था और किसे घायल कर गया..

0 comments:

Post a Comment