Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us

2011 की कहानी उनकी आपकी जुबानी......
1 जनवरी
बांदा में नरैनी के विधायक पुरुषोत्तम नारायण द्विवेदी और उनके समर्थकों पर नाबालिग दलित लड़की से बलात्कार का आरोप
11 जनवरी
कानपुर में 12 वीं क्लास की छात्रा ने टीचर पर लगाया बलात्कार का आरोप....
18 जनवरी
कानपुर में ही होमगार्ड के एक जवान पर रेलगाड़ी में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप
26 जनवरी
लखनऊ से सटे चिनहट इलाके में 17 साल की एक दलित लड़की से बलात्कार के बाद हत्या करने का आरोप

26 जनवरी
फिरोजाबाद में भी पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसी के गांव के लड़को ने किया गैंग रेप.. जिसके बाद लड़की ने खुद को आग लगा ली....

27 जनवरी
जौनपुर के सेंट जेवियर स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने खुदकुशी की और स्कूल मैनेजर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया...
28 जनवरी
इलाहाबाद में एक लड़की के साथ उसके ही गांव के लड़कों ने किया गैग रेप ... वहीं उच्च शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के भतीजे पर आरोपियों को शरण देने का आरोप....
29 जनवरी
आजमगढ़ में 9 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार...आरोपी गिरफ्तार

यदि हम देश की राजधानी की बात करते है तो इस राजधानी को बलात्कारी राजधानी का खिताब देने से मैं पीछे नहीं हटता .. जहां से देश की सारी सम्मस्याओं का निवारण होता है वहीं ये गंदे काम हो तो फिर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के जिलों का क्या कहना ?
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नाबिलग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है..इस मामले के मुख्य अरोपी कोई ओर नहीं बल्की नरैनी से बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी है... जिन पर ये आरोप है कि उन्होने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस लड़की का बलात्कार किया था...जिसको लेकर मख्यमंत्री मायावती ने तत्काल ही सीबीसीआईडी की जांच के आदेश दे दिये.... वहीं विपक्ष के हमले से बचने के लिये तुरंत ही विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी को पार्टी के जिला प्रभारी के पद से निष्काशित भी कर दिया गया .... सीबीसीआईडी ने इस मामले की छीन बीन करते हुए कई तथ्य एसे जुटाये जिनको लेकर लोगो को हेरानी होनी लगी....
सीबीसीआईडी ने सबसे पहले शीलू के भाई से करीब 3घंटो तक पूछताछ की... वहीं सीबीसीआईडी ने शीलू के भाई संजू से पूछा की शीलू रज्जू के पास कैसे पहुंची और वह विधायक के घर से क्या क्या चोरी करके लेगयी है...शीलू के पिता बताया कि शीलू का रज्जू ने अपहरण करके उसे दूर किसी गांव में बंधक बना लिया था... लेकिन उसकी सूचना शीलू के पिता ने विधायक के अलावा किसी को नहीं दी थी .....ये बात सुनकर सीबीसीआईडी के कान खड़े हो गये कि उसने उसकी सूचना पुलिस की जगह विधायक को क्यों दी...वही विधायक पुरुषोत्तम ने भी इसकी सूचना पुलिस को देना उचित नहीं समझा....आखिर कार जहन में ये सवाल सामने आ रहा है कि यदि शीलू के पिता को कानून की जानकारी नहीं थी तो विधायक जी को तो पुलिस को सूचना देनी चाहिए.... लेकिन विधायक ने सूचना दिये बिना ही लड़की को छुड़ाने के लिये अपने आदमियों को भेजकर उसे छुड़ा लिया.....और फिर शीलू को उसके घर भेजने की वजह उसे अपने ही घर में क्यों रोक लिया ?.....सीबीसीआईडी को ये सारी बाते तब पता चली जब जांच टीम ने विधायक के घर का मुआयना किया ..तो पता चला कि विधायक ने लड़िको अपने कमरे के पास वाली गैलरी में सोनी की जगह दी थी...क्या इतने बड़े घर में केवल वही जगह थी जहां उसे रखा गया...जांच टीम को एक ओर नया पहलू देखने को मिला हा कि विधायक के कमरे का पिछला गेट उसी गैलरी में खुलता है...जहां शीलू को रखा गया था.....
जिसे देख कर सीबीसीआईडी की टीमं हैरान रह गयी... वहीं विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी ने इन सारे आरोपो को छुपाने के लिये 4 जनवरी को पत्रकारों से ये तक कह दिया कि वह किसी भी तरह की जांच कराने को तैयार है....वहीं सारी छानबीन के बाद सीबीसीआईडी की टीम ने विधायक द्विवेदी को दोषी करार दिया.....जिसके चलते विपक्ष ने हल्ला बोलना शुरु कर दिया....वहीं विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी ने अपने आप को बचाने के लिये लड़की को ही जेल भेज दिया...विधायक ने लड़की पर आरोप लगया है कि लड़की ने उसके घर से 5 हजार रुपये की चोरी की थी... जिसके चलते पुलिस ने बिना छानबीन के उस लड़की को जेल भेज दिया.. वहीं इस पूरे मामले में हाईकोर्ट में दाखिल याचिका ने सरकार को कई बर फटकार भी लगायी... और सुप्रीम कोर्ट ने भी यूपी सरकार से पूछा है कि उन्होने किस आधार पर लड़की को 33 दिनो तक हिरासत में रखा था...इस मामले में विपक्ष भी सरकर को घेरने से नहीं चूका.. विपक्ष ने सरकर पर हमला बोलते हुए कहा है कि लड़की को गलत आरोपों में फसाया गय़ा है....जिसके चलते मायावती ने लड़की को अपने जन्मदिन के दिन छोड़ने के आदेश दे दिये..... शीलू ने छूटते ही मायावती को ही घेरना शुरु कर दिया...शीलू का कहना है कि उसे माया ने नहीं बल्की कोर्ट ने छोड़ा है.. वहीं न्याय न मिलने पर फूलन का रुप धारण कर ने की भी धमकी दी है....यूपी सरकार की मुख्यमंत्री मायावती की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है विपक्ष भी लगातार सरकर को घेरने की कोशिश में लगा है.. वहीं इस पूरे मामले में एक बात सामने ये आ रही है कि बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने जो आदेश दिया था कि विधायक पर आरोप साबित होने के बाद उसे पार्टी से निष्काशित कर दिया जायोगा लेकिन वो बात क्या सिर्फ दिखाने की थी या उस पर कोई अमल भी होगा....

Tuesday, January 25, 2011

उत्सव का इंसाफ

Posted by rachit kathil

उत्सव ने क्यों किया तलवार पर वार...... उत्सव में दिखा बिग ब्रदर का नया रुप..... लड़कियों को मिला दूसरा सनी देओल.... उत्तर प्रदेश की मर्डर मिस्ट्री के नाम से लोगो के दिलोदिमाग पर छाने वाली आरुषि तलवार के मामले ने एक और नयी बिग ब्रदर की स्टोरी खड़ी कर दी है....ये बिग ब्रदर न जाने कहां से लोगों की मदद के लिये आ जाता है इसका किसी को कोई पता नहीं.... आपको बता दें कि हिंदी फीचर फिल्म द बिग ब्रदर में लड़कियों की जिस तरह सनी देओल ने देवधर गांधी के रुप में उनके मामले में इंसाफ दिलाने में एक अहम भूमिका दिखाई थी...वहीं वाराणसी के लंका के रहने वाले उत्सव शर्मा ने भी इस पूरे मामले में द बिग बर्दर की नयी स्टोरी बना कर खड़ी कर दी है... उत्सव शर्मा ने इससे पहले भी रुचिका मामले के आरोपी एसएसपी राठौर के पेट में चाकू मारकर घायल किया था.... वहीं अब तलवार को अपना दूसरा निशाना बनाया है..... उत्सव ने राजेश तलवार के चेहरे पर वार किया और आंख के पास लगी चोट की वजह से तलवार का पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया ..राजेश तलवार को आनन फानन में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से भी उन्हें अपोलो अस्पताल भेज दिया गया... इन दो घटनाओं ने लोगों के दिल में कई सवाल खड़े कर दिये है... पहला सवाल तो ये सामने आया है आखिरकार उत्सव इन लोगों पर हमला क्यों कर रहा है... वहीं दूसरा सवाल ये भी है कि अब उत्सव का अगला निशाना कौन होगा...

Thursday, January 20, 2011

मिशन यूपी का रखा ध्यान

Posted by rachit kathil

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नयी टीम बनकर खड़ी हो गयी है... इस टीम में दिन ब दिन बढ़ती महंगाई और बढ़ते घोटालों की जगह चुनावी एजेंडे का असर साफ देखने को मिला है... इस टीम का चयन बिलकुल वर्ल्डकप की टीम की तर्ज पर हुआ है...जिस तरह वर्ल्डकप की टीम में धोनी के प्यार ने रोहित शर्मा की जगह पीयूष चावला को जगह मिली.... उसी तर्ज पर राहुल की झप्पी ने 2012 के मिशन यूपी के सपने को पूरा करने के लिये यूपी से अब तक 6 लोगों को मनमोहन की टीम में जगह दिला दी है... मनमोहन के एजेंडे में यूपी का नाम सबसे ऊपर देखने को मिला...मनमोहन सिंह की टीम में यूपी से अब तक 6 मंत्री शामिल हैं...जिनमें से दो नए मंत्रियों को मनमोहन ने कल ही अपनी टीम में शामिल किया है....और वहीं दो लोगों को प्रमोशन भी दिया गया है...जहां नए शामिल चहरों में बेनी प्रसाद वर्मा और आर पी एन सिंह का नाम शामिल है वहीं सलमान खुर्शीद और श्रीप्रकाश जयसवाल को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.......आपको बता दें अब तक मनमोहन की टीम में सबसे ज्यादा मंत्री यूपी से ही है...... सलमान खुर्शीद को इल्पसंख्यक मामलों का कैबिनेट मंत्री बनाने के साथ जल संसाधन का भार भी संभालना होगा........श्रीप्रकाश जयसवाल को भी मनमोहन की नयी टीम में प्रमोशन तो मिला... लेकिन उनके मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किया गया......वहीं जिन नये चहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें बेनी प्रसाद वर्मा का नाम सबसे ऊपर है.... वर्मा को स्वतंत्र प्रभार के साथ इस्पात राज्य मंत्री बनाया गया है.....तो वहीं राहुल के चहते आर पी एन सिंह को पेट्रोलियम राज्य मंत्री ....यूपी से मनमोहन टीम में शामिल जितिन प्रसाद को अब सड़क परिवहन राज्य मंत्री का पद दिया गया है...वहीं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के पद में कोई तब्दीली नहीं की गई है......अब देखना ये है कि मनमोहन की इस टीम का असर राहुल के मिशन यूपी को पूरा करने में कितना कारगर साबित होता है....

Tuesday, January 18, 2011

मनमोहन की नयी टीम !

Posted by rachit kathil

महंगाई की मार झेल रही सरकार अब लोगो को राहत देने के लिये कयास में जुटी है... और इस की पहल करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कैबिनेट विस्तार करना चाह रहे हैं......इस प्रयास में कई ऐसे चेहरे सामने आ सकते हैं...जिनके लिये ये मौका कुछ खास होगा... वहीं कुछ लोगो को कैबिनेट विस्तार से जोर का झटका भी लग सकता है....मनमोहन की ये नयी टीम का विस्तार बिलकुल उसी तरह होगी... जिस तरह वर्ल्डकप के लिये धोनी की नयी टीम... जहां वर्ल्डकप के विस्तार में धोनी का प्यार चला तो वहीं इस कैबिनट विस्तार में राहुल की झप्पी चल सकती है....मनमोहन की कैबिनेट का विस्तार 19 या 20 जनवरी को होने की कयास लगायी जा रही है... तो वहीं इस नयी टीम में खाली पड़ी सीटों पर भी जोर तोड़ लगी हुई है... खाली पड़ी सीटों में विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर, टेलीकॉम मंत्री ए राजा और महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चौहान की सीटें भी खाली पड़ी है... इस नयी टीम में जिनका कद बढ़ सकता है उनमें कांग्रेस युवराज के चहते ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद का नाम सामने आ रहा है.. और उत्तर प्रदेश से आर पी एन सिंह का नाम दौड़ में शामिल है....कयास है कि ज्योतिरादत्त सिंधिया विदेश राज्यमंत्री की दौड़ में हैं... तो वहीं मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल को भी दो मंत्रालयों के भार से मुक्ति मिल सकती है....जहां वीरप्पा मोइली को कानून मंत्री की जगह मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया जा सकता है... तो वहीं अल्पसंख्यक मंत्री सलाम खुर्शीद को कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है........सूत्रों के अनुसार खर्शीद को कानून मंत्रालय का भार दिया जा सकता है.... वहीं कुछ नये चहरों को भी शामिल किये जाने की अटकलें तेज हैं......इन नये चहरों में राजीव शुक्ला ,मनीष तिवारी और डीएमके कोटे से टी आर बालू , जनार्दन द्विवेदी का नाम सामने आ रहा है....तो वहीं कुछ मंत्रियों को पार्टी का पद भी सौंपा जा सकता है....... जिनमें स्वास्थय मंत्री गुलाम नबीआजाद, विलासराव देशमुख, सीपी जोशी का नाम सामने आ रहा है...वैसे कई और वरिष्ठ मंत्रियों को पार्टी के आदेश पर अपना पद छोड़ कर पार्टी महासचिव की कुर्सी सौंपी जा सकती है........ अब देखना ये है कि इस नयी टीम में मनमोहन सिंह किसे खुश कर पाते हैं और किसे नहीं...

Tuesday, January 11, 2011

‘बांदा विधायक ने किया था रेप’

Posted by rachit kathil

यूपी में बांदा के नरैनी से बीएसपी विधायक पुरूषोत्तम द्विवेदी पर गैंग रेप के आरोप की पुष्टि हो गई है.....सीबी सीआईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें विधायक पर लगे आरोपों को सही बताया गया है......रिपोर्ट के अनुसार द्विवेदी पर लगे रेप के आरोप बिल्कुल सही हैं जबकि पीडित लड़की पर लगाए गए चोरी के इल्जाम बिल्कुल झूठे हैं....विधायक ने किया नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार.......खुद को बचाने के लिये लगाया था लड़की पर चोरी का झूठा आरोप.....जी हां यूपी में बांदा जिले के नरैनी से विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी पर नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का आरोप सही साबित हुआ है... सीबीसीआईडी की रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है... विधायक द्विवेदी ने ही लड़की के साथ रेप किया था.... विधायक जी नपुंसक तक बन गए.....और ये कहकर.... सुर्खियां भी बटोर लीं...कि कोई भी जांच कराने को तैयार हूं...लेकिन यूपी की ही सीबीसीआईडी ने कर दी उनकी फजीहत....आपको बता दें कि आरोपों पर विपक्ष के दवाब के बाद मायावती ने विधायक द्विवेदी को पार्टी से निलंबित कर सीबीसीआईडी जांच के आदेश दे दिए थे.....पार्टी से निलंबित करने के साथ ये भी कहा गया था कि अगर विधायक पर दोष सही पाया गया तो उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा......अब रिपोर्ट भी आ चुकी है...और विधायक पर आरोपों की पुष्टि भी हो गई है....अब देखना है कि पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता कब दिखाती है.......

यूपी के बांदा में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में आरोपी विधायक के बयान से नया मोड़ आ गया है.......विधायक ने कहा कि वो किसी से शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम ही नहीं हैं...ऐसे में उन पर ये आरोप गलत है.....मैं भला बलात्कार कैसे कर सकता हूं....मुझमें ये सब करने की झमता ही नहीं है......सच तो ये हैं कि मै नपुंसक हूं.....ये सनसनीखेज खुलासा किया है..बलात्कार का आरोप झेल रहे..उत्तरप्रदेश के बांदा से बीएसपी विधायक... पुरुषोत्तम द्विवेदी ने..जिनके खुलासे ने सबको चौंका दिया है...दरअसल बांदा से बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी..को इसी आरोप को लेकर बीएसपी मुखिया मायावती ने पार्टी से निलंबित कर दिया है....वहीं विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की.. चोरी के मामले में...जेल में बंद है...कोर्ट ने इस पूरे मामले में लड़की के नाबालिग होने की सरकारी जांच कराने के आदेश दिये हैं..वैसे कोर्ट में दायर लड़की की जमानत याचिका पर 7 जनवरी को फैसला आना है...लेकिन इस बीच आरोपी विधायक पुरुषोत्तम के नए बयान ने नया बखेड़ा कर दिया है और तो और ....विधायक अपनी इस कमी को सामने लाने के लिए किसी भी डॉक्टरी जांच के लिए तैयार हैं...बलात्कार के आरोपी विधायक का बयान

मैं नपुंसक हूं पुरुषोत्तम द्विवेदी

संबंध बनाने में सक्षम नहीं

बांदा से बीएसपी विधायक हैं द्विवेदी

नाबालिग से है बलात्कार का आरोप