
उत्तर प्रदेश की सियासी राजनीति तो आपने जरुर देखी होगी…. लेकिन इस राजनीति पर अब कुछ खास नजर रखाना जरुरी है क्योंकि अब ये राजनीति वोट बैंक और विकास के वादों की नहीं बल्की खूबसूरती की हो गयी है...उत्तर प्रदेश में 2012 में विधान सभा चुनाव होना है और वहीं अब लोगो को लुभाने के लिये एक नया तीर चलाया गया है..
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को तो आपने बीएसपी मुखिया सुश्री मायावती पर कड़े से कड़े तीर छोड़ते हुए तो मंचों पर सुना होगा...लेकिन जब कोई कुछ खास अंदाज में मायावती पर निशाना साधे तो फिर क्या कहना ? ... मुलायम सिंह तो मायावती के जानी दुश्मनों में से एक है जो एक दूसरे को देखते ही भड़क उठते है.... वहीं जब बात रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की हो तो मायावती कभी भी उन्हे अपनी आंखों के सामने नहीं देख सकती है..... लेकिन जब पत्रकारों के सवाल की बात आये तो कोई कैसे चुप रह सकता है.... लखनऊ में विधान सभा सत्र से एक दिन पहले प्रेस कॉफ्रेस में मुलायम ने राजा भइया की जगह पत्रकार के सवाल पर अपनी ही खूबसूरती को दिखा दिया कि हम उनसे ज्यादा खूबसूरत है... पत्रकार ने जब मुलायम सिंह से पूछा कि अपराधियों के चुनाव लड़ने के बारे में उनकी और मायावती की राय एक जैसी क्यों है.... तो मुलायम ने ये जबाब दे कर लोगो का मुह बंद कर दिया है.....लेकिन जब ये बात मुलायम ने कही तो उस समय मुलायम का चेहरा देखने काबिल था.....लेकिन बार बार इस बात को ध्यान करते वक्त मुझे ये ही याद आता है कि क्या मुलायम को अब माया के सामने अपनी खूबसूरती दिखानी होगी या फिर अपना दमखम ....लेकिन मुलायम सिंह तो समाजवादी नेता है वे कैसे खूबसूरती की बात कर सकते है.....और समाजवाद तो महिलाओं का आदर करता है.... तो क्या इस बार मुलायम सिंह को ब्यूटी प्लार जाकर खूबसूरत होना होगा या फिर ब्यूटी टिप्स लेनी होगा अपने चेहरे निखार लाने के लिये......वैसे मुलायम तो दिखते ही सुन्दर हैं.... उन्हे किसी से टिप्स लेना की जरुरत ही कहां है वे तो दूसरों को टिप्स दिया करते है...
लेकिन चुनाव में तो यूपी में कई पार्टियां हिस्सा लेती है फिर किस किस को मुलायम की तरह सुन्दर देखना होगा....और कितनी ब्यूटी टिप्स लेनी होगी..... वहीं यदि और बड़ी पार्टियों की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस के सामने तो यह सवाल बहुत बड़ा होगा....कि उनकी पार्टी को ऐसा कौन सा चेहरा सामने लाना होगा कि उसे वह सुन्दर बता सके......और मैदान में बाजी मार सके ताकि यूपी पर उनका कब्जा हो सके.....यदि हम माया और मुलायम की सुन्दरता के सामने युवाओं की सुन्दरता की बात करते है तो मुलायम के सामने तो विकल्प है लेकिन माया का क्या होगा...वहीं सभी पार्टियों के पास भी सुन्दर युवा चेहरे तो है लेकिन कोई बड़ा नेता सुन्दर नही है जिसे वो मुलायम और माया की सुन्दरता के बीच खड़ा कर सके.....
वहीं पहल अनोखा कदम इस सुन्दरता पर कई सवाल खड़े करने जा रहा है कि क्या अब यूपी के नेताओं को चुनाव जीतने के लिये कैट वोक करना होगा....या फिर चुनाव में रैलियों से पहले ब्यूटी पार्लर जा कर नोताओ को खूब सूरत होना होगा.... या फिर विकास की जगह सुन्दरता ही नया एजेंडा होगा.....ये सारे सवालों का जबाब कौन देगा ? जो पहल ने मुलायम के इस सुन्दर तीर से छोड़े है.... क्या मुलायम सिंह को इस बार यूपी चुनाव में जनता से खतरा लग रहा है जो सुन्दरता की बातों से लोगो को लुभआने की सोच रहे है..... इस फैशन के दौर में पहल अनोख कदम तो यही है कि क्या इस बार यूपी में होने वाले 2012 के चुनावी एजेंडा में क्या सुन्दरता ही काम आयेगी या फिर प्रदेश का विकास..... ये तो वक्त आने पर जनता ही बतायेगी..... कि सुन्दरता लोगो को कितना लुभाती है.....या फिर उनका विकास लोगो को लुभाता है.... वहीं मुलायम के इस बयान पर विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा है कि वो खुद तो कितने सुन्दर है ये तो सबको पता है और ये जनाता भी जानती है...इस सुन्दरता की प्रतियोगिता में अब कैटरीना, एशोरया, हेमामालनी, के बाद लोगो को अब मुलायम, माया, रीता, सूर्य प्रताप शाही में से किसी को तलाशना होगा तभी तो इस प्रतियोगिता में कोई विजय होगा......
बाइट मुलायम सिंह , सुप्रीमो ,समाजवादी पार्टी
मैं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमों मायावती से ज्यादा खूबसूरत हूं इसलिए कोई उनकी तुलना करने की बात ही नहीं है......
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment