Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Tuesday, March 8, 2011

माया के ये कैसे दौरे ?

Posted by rachit kathil


उत्तर प्रदेश की राजनीति दिन प्रतिदिन तेज हो जा रही है... ये राजनीति का एक ऐसा कुंआ है जिसे देखकर अच्छे नेता भी सिर से लेकर पैर तक कांप जाते है....क्योंकि जो भी राजनीति तय होती है वो यूपी से ही तय होती है... अगर केंद्र की राजनीति की बात करें तो वो भी यूपी से ही तय होती है...वहीं नजारा इस वक्त यूपी का है... क्योंकि 2012 में विधान सभा चुनाव है....
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती भी इस तरह कप कपा रही है कि उन्हे भी यूपी के दौरे की याद आ गई..वर्ष 2009 के बाद माया को सीधे 2011 में लोगो की याद आई और ये याद कोई एसी वैसी नहीं है ये तो 2012 में होने वाले विधान सभा चुनाव की है...वहीं किसी ने सच ही कहा है कि माया तेरी अजब कहानी....ये कहानी तब सामने आयी जब मायावती ने अलीगढ़ का दौरा किया और इस दौरे में माया के सामने कई लोग आये लेकिन माया को कोई फरक नहीं पड़ा... उस बीच एक करिश्मा देखने को मिला जो आपनो सोचा ही नहीं था.....माया तक अपनी बात पहुंचाने वाली महिलाओं को जब माया से नहीं मिलने दिया गया तो एक महिला माया के काफिले के सामने लेट गयी... लेकिन उसके दुख दर्द ने भी माया का दिल नहीं पिघला पाया और माया ने उससे बिना मिले ही वहां से चल उचित समझा.... लेकिन उसने फिर भी हार नहीं मानी और माया के काफिले के साथ उस जगह तक पहुंच गयी जहां पर माया का अगला कार्यक्रम था....लेकिन प्रशासन की पोल न खुल जाये इस लिये उसे माया से मिलने नहीं दिया गया.. ये सुनीता वो ही महिला है जिसने माया सरकार में सिचाई मंत्री जयवीर सिंह पर ये आरोप लागाया है कि उसके पिता को मंत्री के कहने पर ही मारा गया है ... सुनीता के पिता सिचाई विभाग में इंजीनियर थे ..... वहीं जब माया ने इटावा का दौरा किया तब भी माया को किसी की चिंता नहीं थी... और लोगो से मिलने की जगह माया को तो सिर्फ अपने कार्यक्रम की चिंता सताये जा रही थी....माया के दौरे ने तो जैसे पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था.... जिसके चलते स्कूल के बच्चो को रविवार के दिन भी स्कूल में हाजरी लगनी पढ़ी... और जब पत्रकारों ने उनसे पूछा की तुम से मिलने कौन आया था तो उन्हे नाम तो मालूम था.. लेकिन उनकी पोस्ट मालूम नहीं थी.....ये तो छोटे – छोटे बच्चे थे.... वहीं इनको पढ़ाने वाले शिक्षकों को तो उनके विभाग के मंत्री तक का नाम ही नही मालूम था.... तो क्या इसे आनन फनन की पढ़ाई कह जाये या फिर उसे माया का ढ़र के नाम से पुकारा जाये ये तो सोचना बहुत जरुरी है.....
सुश्री मायावती के दौरो का ये सिलसिला तो चलता रहा लेकिन आज औरैया में तो कुछ अलग ही कर दिया बहन जी ने ... जो किया वो तो बहुत ही शर्मनाक था... अरे मेडम रुकिये तो जरा आपकी जूती गंदी है....जरा उसे साफ तो कदेने दीजिये...
यूपी के औरैया में डीएसपी रैंक के एक अफसर से मायावती ने अपनी जूती तक साफ करा ली....ये वाक्या छह फरवरी का है.. जब सीएम साहिबा औरैया दौरे पर आई थीं.... सीएम साहिबा हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद जहां अधिकारियों से बातचीत में शरुफ थीं.... वहीं डीएसपी रैंक के एक अफसर पद्म सिंह ने उनकी जूती साफ किए जा रहे थे.....आपको ये भी बता दें कि पद्म सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है...ये अधिकारी 1994 से मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा में तैनात है.....और इसे एक साल का सेवा विस्तार भी मिल चुका है......अब इसे चाटूकारिता की हद कहें या ड्यूटी......ये तो माया जी या फिर पद्म सिंह ही जान सकते है.....लेकिन इन सारे दौरों पर जो कुछ हुआ... उनमें से ये वाक्या बहुत गलत हुआ है... कि पुलिस विभाग के आलाधिकारी मुख्यमंत्री की जूती साफ करे....वहीं इस मामले में विपक्ष ने भी जमकर तीर छोड़ने में कोई कोतोहल नही बरता ... ये घटना केवल औरैया की नहीं बल्कि ऐसा मामला अलीगढ़ में भी देखने को मिला है जिसमें अलीगढ़ के एसडीएम मायावती के पैर छूत हुए दिखे है....वहीं औरैया और अलीगढ़ की इस घटना को वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने ने शर्मनाक बताया है....उन्होंने कहा कि मायावती तानाशाह कर रही है...उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री ने अफसरों को चाटूकारिता करने के लिए मजबूर कर दिया है.....समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो ये तक कह दिया है कि माया ने जो कुछ अधिकारियोम से कराया वह अब उन लोगो को कर ना होगा जिन्हे बीएसपी विधान सभा चुनाव का टिकिट चाहिये है... वहीं कैबिनेट सचिव शशांक शेखर ने जिस तरह से इस पूरे मामले में सफाई दी वो तो देखने काबिल थी... उन्होने कहा कि ये काम पद्म सिंह जी ने माया की जान के खतरे को देखते हुए किया है....लेकिन विपक्ष तो इस माया की तानाशाही के नाम से पुकारने में जुटा है... आखिर कार माया के इन दौरा का जनाता पर कैसा असर पड़ा होगा ये तो माया और माया की प्रजा यानि यूपी की जनता जानती होगी....लेकिन ऐसा काम क्या माय को शोभा दिया होगा...

0 comments:

Post a Comment