
ये क्या हो रहा है प्रदेश में..... कभी कानून व्यवस्था की पूल खुलती है, तो कभी किसी पार्टी की लेकिन अब तो प्रदेश में हद ही हो गयी है......ये प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जिसकी हिस्सेदारी से ही देश की राजनीति तय होती है लेकिन इस प्रदेश में इस साल कई सही पोले खुलती नजर आयी है....ये साल जहां जनता ओर विपक्ष के लिये अच्छा है तो वहीं ये साल सरकार के लिये गले की फांस बना हुआ है.......साल की शुरुवतों में ही सरकार विवादों में घिरती नजर आयी है....वहीं कानून के व्यवस्था की पोल तो आप लोगो को हम दो माह से लगातार बताते आ रहे है......लेकिन इस बार जो हुआ वो तो लोगो के पैरो तले जमील खिसका देने जैसा मामला है...आपमें से कुछ लोगो की उम्मीद है कि वो देश की राजनीति में जाये और उसके बिगड़ते हालातों पर काबू पा सकें..... लेकिन अब 2012 में होने वाले विधान सभा के उम्मीदवार अब सावधान हो जाओ.......कहीं आप विधान सभा सत्र में हिस्सा ले रहे हो ओर आपके घर में ये खबर पहुंच जाये कि आप की मौत हो गयी है.... तो फिर क्या होगा आप के घर का हाल ये तो देखने काबिल होगा..... लेकिन ये कोई मजाक नहीं है ये तो हक्कीत है आप को बता दें की ये मामला उस उस प्रदेश का जहां हम कभी कानून की उड़ती धज्जियां देखते है तो कहीं हम अला अफसरों की चमचा गिरी देखते है आप लोगो को अब में सीधे तौर पर ये बतने जा रहा हूं कि ये हादसा कही ओर का नहीं उत्तम प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश का है.....प्रदेश में आजकल कुछ भी ठीक ठाक तरीके से नहीं चल रहा है..... ये नया मामला प्रदेश की सबसे जिम्मेदार संस्था सचिवालय से जुडा हुआ है। सचिवालय ने ऐसा किया, जिससे सुनने के बाद आपके कान खडे हो जायेंगे....ये प्रदेश में नौकरशाही की काबलियत पर ही प्रश्न खड़ा कर रहा है..... उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने कांग्रेस के विधायक को ही मृत घोषित कर दिया है....ये विधायक उसी क्षेत्र के है जो यूपी के लिये गले की फांस बना हुआ है....ये जिला है उत्तर प्रदेश का बांदा...... जो कभी शीलू बलात्कार तो कभी कई मामलों के रूप में सामने आता रहता है.... अब तो इस बांदा के विधायक को ही विधान सभा के सचिवालय ने मृत घोषित कर दिया है.....ये विधायक है विवेक सिंह.... जो कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन भी है.....वहीं विधायक की मौत की खबर को उनके जब परिवार वालों ने सुना तो उनके होश ही उड़ गये है.... विवेक सिंह को मृत होने की खबर उनकी पत्नी मंजुला को सचिवालय ने पत्र भेजकर दी और उनसे राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित मृत्यु प्रमाणपत्र की मांग कर है वहीं इस खबर से सारे शहर में शोक की लहर दौड़ गयी......वहीं ये पत्र तब भेजा गया जब यूपी में विधान सभा सत्र चल रहा था.... ये पत्र 22 फरवरी को जारी किया गया था.............और इस पत्र में वर्तमान विधायक को पूर्व विधायक बताया गया है.....लेकिन जब विधायक की मौजूदगी विधान सभा में है तो फिर वो मृत कैसे हो सकता है.....ये तो कोई भगवान की लीला ही हो सकती है.....कांग्रेस विधायक विवेक सिंह की माने तो उनके साथ ये जान बूच कर किया गया है....... क्योंकि पिछले दिनों हुए शीलू बलात्कार मामले में विवेक सिंह ने काफी हद तक विरोध किया था..... और प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार पर भी नकल कसी थी......जिसके चलते उनके साथ ये किया गया है.... विधआन सभा के सचिव प्रदीप दुबे का कहना है कि सचिवालय की गलती से सिंह के मृत्यु सम्बंधी पत्र जारी हो गया था.... वहीं इस मामले के दोषियों पर कड़ी से कड़ी करर्वाई की जायेगी.....और हमने माफी के साथ ये पत्र विधायक जी से वापस ले लिया है..... पहल अनोखा कदम इस गलती पर कई सबला खडा कर रहा है..... कि क्या अब प्रदेश की जिम्मेदार संस्थान ही मरवने की गल सूचना देगी ..... या आखिर कार ये गलती हुई तो कैसे.........ये सारे सवाल जनता जानना चाहती है......कि गलती के पीछे क्या रानीतिक कारण है या फिर कोई आपसी खुनश.... यो तो सरकार ही बता सकती है...... लेकिन यदि एसा होता रहा तो एक दिन विधान सभा जाने से भी विधायक डर ने लगेगे.......
बाईट.........
कांग्रेस विधायक विवेक सिंह ............ कि यह प्रकरण लापवाही भरा होने के साथ ही बेहद हास्यास्पद भी है। और यह कोई मामूली घटना व मानवीय चूक नही है बल्कि यह राज्य सरकार की सोची समझी साजिश हो सकती है...........
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment