
ये कैसा आम बजट है...जिसे लोगो ने सुना ही नहीं... ये बजट किसी ओर का नहीं आम जनता का है जिसे आम जनता को काफी उम्मीदे है.....लेकिन इस आम जनता के प्रतिनिधियों को इस से क्या लेना देना.... उन्हे तो अपनी नींद से मतलब है......चलिये आप को दिखाते हैं कि संसद के अंदर किन किन सांसदों ने मुन्ना भाई स्टाइल में नींद की झप्पी का मजा लिया..... ये है हामारे देश के कानून मंत्री जिन पर देश की कानून व्यवस्था का भार है देखिये ये किस तरह से आम बजट का आनंद उठा रहे है... वहीं विवादें का चोली दामन का साथ निभा रहे कांग्रेस के सांसद वीरभद्र सिंह भी पीछे नही हटे उन्होने सारे रिकोर्डो को ताक पर रख दिया.....चलिये आप को एक ओर मंत्री साहब से मिला ते है जिन पर तो संसद की कार्यवाही का भार है... जी मैं बात कर रहा हूं पवंन बंसल की... जो आम बजट से तो समझोता कर सकते है.. लेकिन अपनी नींद से नहीं ....... अब देखना ये है कि लोगो की बातों को संसद में रखने वालों उनके प्रतिनिधि कितना आम बजट को ध्यान से सुनते है और किस किस प्रश्न पर उठकर बवाल करते है....
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment