


आज कल कुछ अभिनेत्री कुछ अगल तरह से अपना नाम फैमश करने में लगी है..बहुत कम समय में अनुष्का शर्मा का शुमार बॉलिवुड की नामचीन हीरोइनों में से एक है बैंड बाजा बरात के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा अवार्ड पाने वाली ये अदाकारा मुम्बई एयरपोर्ट पर अघोषित ज्वैलरी और कीमती घड़ियां मिलने पर हिरासत में ली गयी..ज्वैलरी में हीरे की अंगूठी और सोने की चेन शामिल है.. अनुष्का को 27 जून को दोपहर करीब 3 बजे मुम्बई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिय़ा गया था...उनेक पास से करीब 50लाख रूपये के जेवरात और कीमती घड़ियां बरामद हुई थी...अनुष्का इस सामान के बारे में कोई पुख्ता जबाब कस्टम विभाग के अधिकारियों को नहीं दे पाई है...अनुष्का कनाडा के टोरंटो में आईफा समारोह में हिस्सा लेकर भारत लौट रही थी.. वहीं अनुष्का टोरंटो से सिंगापुर होते हुए भारत पहुंची थी....वहीं मुम्बई एयरपोरेट में ग्रीन चैनल से गुजरते वक्त अनुष्का को कस्टम विभाग के कुछ आलाधिकारियों ने रोक लिया...और कस्टम विभाग ने बिना कस्टम ड्यूटी चुकाये अनुष्का के साथ जा रहे सामान को रोक लिया और कई घंटो तक पूछताछ की ..कई घंटो की पूछताछ के बाद अउष्का ने विभाग को बताय कि ये गहने वो इंडिया से ही अपने साथ टोरंटो ले गयी थी... इसी वजह से ही उन्होने इस का डिक्लयरेशन नहीं किया थाजिसके लिये कस्टम विभाग के अधिकारियो ने उन्होने कस्टम विभाग में कई घंटों तक बिठाये रखा..अनुषका का की दलील थी कि इन जेवरों पर कोई कस्टम ड्यूटि नहीं बनती है..वहीं इस सच को पता लगाने के लिये इन जवेलरी से संबधित जवेलर को भई कस्टम विभाग ने बुलाया गया...अनुष्का के प्रव्कता ने बताय कि उन्हे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है..और जो जेवर अनुष्का के पास मिले है .वो उन्हें अलग-अलग ब्रांड ने मुहैया कराए है..वहीं प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि ये ज्वैलरी अनुष्का की नहीं है..वहीं पिछले महीने अभिनेत्री मिनिषा लांबा को भी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर कस्टम के अधिकारियों ने हिरासत में लिया था..मिनिशा की तलाशी के दौरान उनके पास से 55 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी बरामद हुई थी..वेलडन-अब्बा और बचना ऐ हसीनों की इस अदाकारा को कस्टम विभआग के सवालों के जबाब देने में पसीने आगये थे..इन्हे करीब 16 घंटो के बाद कस्टम ने छोड़ा था..वहीं मई महिने की 26 तारीख को भी एक और दिलकश आदा कारा को भी कस्टम विभाग ने उनके सामान के साथ रोक लिया था... ..ये अदाकारा है बॉलीबुड की अभिनेत्री बिपाशा बसु जिन्हे मुंबई एयरपोर्ट पर 65 हजार की कस्टम ड्यूटी न चुकाने पर कस्टम विभाग ने रोका था...वहीं घंटो की पूछताछ के बाद बिपाशा बसु को जुर्माना भी भरना पड़ा था....और बाद में बिपाश ने मीडिया से ये कहा कि मुझे कस्टम के नियम नहीं मालूम थे...वहीं इस तरह का बयान इससे पहले भी मिनिषा लांबा के मुह सुनने को मिला था..दरसल ग्लैमर वर्ल्ड के कई सितारे शोहरत को पचा नहीं पा रहे है...वो एसी हरकते करते है ताकि उन पर उंगलियां उठने लगे ...जिससे लोग उनके उपर उंगली उठाये... मायानगरी के बहुत से कलाकार इस बात पर भी भरोसा नहीं करते है कि बदनाम हुए तो क्या हुआ मेरा नाम तो होगया...ये ही सच्चाई है इस बॉलिवुड की....
मिनिषा लांबा
दिनांक- 14 मई 2011
गिरफ्तर- छत्रपतिशिवाजी टर्मिनल
आरोप-55 लाख की कस्टम ड्यूटी की चोरी
बिपाशा बसु
दिनांक- 26 मई 2011
आरोप- 65 हजार की कस्टम ड्यूटी की चोरी
अनुष्का शर्मा
दिनांक- 27 जून 2011
गिरफ्तार- मुंबई एयरपोर्ट
आरोप-50लाख की कस्टम ड्यूटी की चोरी
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment