Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Wednesday, July 6, 2011

वर्दी वाले गुण्डे....

Posted by rachit kathil



उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत दिन प्रति दिन चिंताजनक होती जा रही है। इस प्रदेश में अब महिलाओं ओंर लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चाहे वह लखीमपुर खीरी का मामला हो या फिर रायबरेली का मामला हो... वहीं एक महिने के अंदर बलात्कार के कम से कम 30 ज्यादा मामले साने आ चुके है...जहां अभी तक तो सिर्फ आम जनता की बहु बेटियो का शिकार हो हुआ करता था.. और अब तो पुलिस वालों की बहु बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैतो हमारी सुरक्षा कैसे होगी....वीते 10 जून को लखीमपुर खीरी में हुए नबालिग लड़की से हुए बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी ..... और उसका शव भी थाना परिसर में ही दफनाया गया था... जिसके चलते इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो सरकार के होश उड गये और तुरन्त इस मामले में कार्वाही करने का आदेश दे दिया.. और आरोपी पुलिस वालो को सस्पेंड भी कर दिया था.... लेकिन अभी लखीमपुर खीरी की आग ढ़ंडी ही नहीं हुई थी कि वर्दी वाले इन गुण्डों का एक और नया चेहरा देखने को मिला...और ये चेहरा जिस रूप में देखने को मिला ये पढ़कर आप की रूह काम जायेगी.. क्योकि अब इन वर्दी वाले गुण्ड़ो को अपने ही साथियों की बहू बेटी पसंद आने लगी है.. वाक्या बुन्देलखण्ड के झांसी जिले का है... झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में दो युवतियों के साथ गौंग रेप किया गया... और ये गैंग रेप किसी गुण्डे ने नहीं बल्कि ये गैंग रेप किया है वर्दी वाले गुण्डों ने जो है इस समय नशे में चूर... इस गन्दे काम को कोई और करे तो उस पर पुलिस कठोर कारवाई करती है और ये तो अब वर्दी वाले गुण्डों ने किया तो फिर इनका क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है... वो भी एक नहीं 5 -5 वर्दी वाले गुण्डो बलात्कार किया.... वहीं ये दोनों पीड़ित लड़की किसी आम परिवार की नहीं बल्की हमारी सुरक्षा का भार सहने वाली पुलिस कर्मचारियों की बेटी है ... जो अपने परिवार से आयी तो थी चित्रकूट जाने के लिये लेकिन रेलवे स्टेशनों पर कुछ लड़को द्वारा छेड़ने पर पुलिस ने उन लड़को के साथ इन्हे भी थाने ले गयी ...जहां पर थाने में बिना महिला कांस्टेबल के पूरी रात दो लड़कियों को बंधक बनाकर रखा और उसके बाद उनके साथ हुए वर्दी वाले गुण्डो ने किया घिनोना काम वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की बात कही है वहीं इस पूरे मामले से आम जनता के मन में यही सवाल उठ रहा है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जायेंगे तो हमारी रक्षा कौन करेगा .... जहां इस प्रदेश की मुखिया बार बार यही बात कह थी है कि य़ूपी में क्राइम कम हो गयी है और महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जायेगा... तो कहीं ये बाते सरकारी कागजों तक ही तो सीमित नहीं ....या फिर चुनाव के लिये मायावती जी ये नयी चाल चल रही हों..लकिन अब ये जनता इन सारे सवालों का जबाब चाहती है कि ये अपाराध कब तक रूकेगे .. और महिलाओं की सुरक्षा पर कब ध्यान दिया जायेगा... क्योंकि वे खुद क महिला है.... ये सारे जबबा अब माया मेम जनता चुनाव के बादों से पहले चाहती है...

बाइट--- ये जो भी हुआ बड़ा गलत हुआ है और अब तो सरकार को अपनी आंखे खोल लेना चाहिए कि उनके अधिकारी ये क्या कर रहे है
हरिश्चंद्र आर्य (नगर पालिका अध्यक्ष) मऊरानीपुर झांसी
बाइट—जो हुआ वो गलत है जब रक्षक ही भक्षक बन जायेगे तो जनता किस पर विश्वास करेगी मैं इस की जांच करूंगा और माया सरकार में ये जंगल राज मचा हुआ है...
प्रदीप जैन आदित्य (केन्द्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री )भारत सरकार

0 comments:

Post a Comment