Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Saturday, February 12, 2011

‘गाय हमारी माता नहीं’

Posted by rachit kathil

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर विवादों में फंसते रहे हैं....ताजा मामले में उन्होंने इस बात से मना कर कि गाय हमारी माता है... नए विवाद में फंस गए हैं। ये कैसे राजनेता हैं... जो भूल गये है हमारी संस्कृति.... ये कोई और नहीं है ये साहब हैं बीजेपी के आला नेता...... जिन्होंने कहा है कि गाय हमारी माता नहीं है... ये हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी ... जो हमेशा अपने बयानों के कारण विवादों में फंसते रहे हैं.....लेकिन लगता है अध्यक्ष पद के भार तले दबे नितिन गड़करी आजकल अपनी संस्कृति ही भूलते जा रहे है...उन्होने तो वेदों को भी चुनोती दे दी है... जिसने गाय में 84 करोड़ देवी देवताओं का वास बताया है.....क्या आप भूल रहे हैं कि यदि ये बात आप की ही सहयोगी विश्व हिंदू परिषद या फिर आरएसएस को पता चल गई तो फिर क्या होगा....वहीं कांग्रेस के सांसद रजीव शुक्ला भी इस बयान पर बोलने से पीछे नहीं हटे ...... अब क्या करें जब वोट बैंक की खातिर हमारे ही राजनेता अपने वेदों की बातों को झूठा बताने लगें तो फिर औरों की क्या बात की जाये....

0 comments:

Post a Comment