Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Monday, June 3, 2013

पानी ला ओ दुल्हन ले जाओ

Posted by rachit kathil

कौन कहता है कि बुन्देलखंड में सब कुछ है ...जिसे न मालूम हो वो भी सुनले ... खास तौर पर वो जो बुन्देलखंड के नाम पर राजनीति करते हैं.... बुन्देलखंड में पानी की समस्या पर हर कोई राजनीति करता है । लेकिन किसी को ये मालूम ...है कि बुन्देलखंड के जिलो के कई गांवो एसे है जिन में पानी के चलते कोई अपनी बेटी नहीं देता है जी हां .... वहां के लड़के कुवारे हैं ... क्योकि वहां पानी नहीं है ...अब क्या राजनेता इस समस्या को देख रहे है या फिर सिर्फ राजनीति कर रहे है ... मैं चाहूंगा कि सीएम अखिलेश यादव इन गांव में जाकर वहां कि समस्या सुने और बुन्देलखंड की बुन्देली आवाज को अपनी कैबिनेट में गूंजने दे क्योकि ये समस्याए बुन्देलखंड के विधायक ही उठा सकते है .... अब आप ही बातइये सीएम सहाब आखिर कब तक सिर्फ पानी के चलते कुंवारे रहेगे ये लड़के .... कुछ तो करिये

0 comments:

Post a Comment