Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Wednesday, May 1, 2013

नहीं रहा देश का सपूत ।

Posted by rachit kathil

कभी कोई जवानो के शव काट देता है तो कोई जेल में हमारे भारतियो को पीट कर चला जाता है लेकिन हमारी सरकार मूख बनकर यही कहती है कि बात हो रही है ... आज देश का एक और सूपत मारा गया ... और सरकार कुछ न कर सकी ... पाकिस्तान हर बार अपनी मनामनी करके चला जाता है .. पीएम और देश की सरकार उनका स्वागत करती है .. उनके लिए खाने का भोज करती .. सलमान खुर्शीद हाथ मिलाते है और साथ में खाना भी खाते है ...लेकिन हमारे जवानो को कटने की बता पर चुप हो जाते है ... कसाब के स्वागत में करोडो रूपेय खर्च करते हैं जब उसने मांगा चिकिन बिरियानी तो सरकार हिल गई .. और उसके लिए वो लेकर भी गई .... जब सरबजीत ने मांगा पानी तो उसे जूते और चाबुक मिली ... लेकिन सरकार ने कुछ नहीं कहा .... जनता पूछना चाहती है कि मनमोहन सिंह जी और पूरी केन्द्र सरकार आखिर अब क्या करेगी क्या पाकिस्तान पर कार्यवाही करेगी ... या फिर देश के जवानो को पाकिस्तान के सामने कटने के लिए छोड़ दिया जाएगा ....

0 comments:

Post a Comment