किसी के इतने पास न जा
के दूर जाना खौफ़ बन जाये
एक कदम पीछे देखने पर
सीधा रास्ता भी खाई नज़र आये
किसी को इतना अपना न बना
कि उसे खोने का डर लगा रहे
इसी डर के बीच एक दिन ऐसा न आये
तु पल पल खुद को ही खोने लगे
किसी के इतने सपने न देख
के काली रात भी रंगीली लगे
आखँ खुले तो बर्दाश्त न हो
जब सपना टूट टूट कर बिखरने लगे
किसी को इतना प्यार न कर
के बैठे बैठे आखँ नम हो जाये
उसे गर मिले एक दर्द
इधर जिन्दगी के दो पल कम हो जाये
किसी के बारे मे इतना न सोच
कि सोच का मतलब ही वो बन जाये
भीड के बीच भी
लगे तन्हाई से जकडे गये
किसी को इतना याद न कर
कि जहा देखो वो ही नज़र आये
राह देख देख कर कही ऐसा न हो
जिन्दगी पीछे छूट जाये
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
 - उमा की घर वापसी........ (1)
 - और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
 - कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
 - चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
 - चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
 - नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
 - नितिन गडकरी का बयान (1)
 - निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
 - नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
 - बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
 - बिना शादी के लौटी बारात (1)
 - माया तेरी अजब कहानी (1)
 - राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
 - लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
 
About Me
- rachit kathil
 - मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
 
Followers
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
I LIKE YOR POEM IT CAN INSPIRED SOME ONE.I AM INSPIRED, I DON'T NO OTEHER WILL INSPIRED OR NOT.
-SUBODH B.Sc JIMMC
Post a Comment