Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Friday, August 30, 2013

जनमाष्टमी पर अश्लीलता

Posted by rachit kathil

वाह क्या ताल है, क्या ठुमके हैं , और ये ठुमके जिस मंच पर लग रहे हैं वो कोई रैली या मेला नहीं है, बल्कि कान्हा के जन्मदिन की खुशी पर लग रहे हैं....ये ठुमके किसी धार्मिक गानों पर नहीं बल्कि अश्लील गानों पर कान्हा के प्रगट होने की खुशी में मनाई जा रही है....इस खुशी में बच्चे हों या जवान या बूढ़े सभी शामिल हैं, हां भाई माखन चोर जो प्रगट हुए हैं...एक तरफ जहां पूरा देश भगवान कृष्ण के जन्मदिन की धूम में डूबा हुआ है, सभी जगह मंदिरों में शंख और बधाई गीतों से लोग कान्हा का जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं देवरिया नगरपालिका में कान्हा के जन्मदिन पर अश्लील गानों और ठुमको की धूम मची है....एक ओर मंदिरों में प्रसाद और फूल की वर्षा हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर देवरिया में इस मंच पर वर्षा तो हो रही थी, लेकिन फूलो की नहीं बल्कि नोटों की वो भी बार बालाओं पर...जिस खाकी को मंच पर हो रहे इस तरह के अश्लील कार्यक्रम को रोकने का काम करना चाहिए था वो भी खुद तमाशबीन बना हुआ था...फिर कार्रवाई की सहज ही कल्पना की जा सकती है.... http://youtu.be/4Pg6LB-wQyw 100% 100% Add to Cancel