हमतो चले पर्देश हम पर्देशी हो गए ... ये शब्द उस वक्त कहे जा रहे थे जब सीएम अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ कई मलाई दार मंत्री और अधिकारी अमेरिका दौरे पर निकले थे ... लेकिन अमेरिका की धरती पर पहुंते ही ... आजम खान साहब को बेइजित किया गया । उनको ही नहीं एक बार फिर भारत के किसी नेता को अमिराका द्वारा अपमानित किया गया । आजम खान इन दिनो सीएम के साथ अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी से आये निमंत्रण पर अमेरिका गये थे । 24 तारीख की सुबह तड़के 3.45 मिनिट पर आजम खां सहाब सीएम के साथ अमेरिका के लिए रवाना हुए ... और जैसे ही वो बोस्टन एयरपोर्ट पहुंचे उन्हे हिरासत मे ले लिया गया । और उन से पूछताछ की गयी .. शायद आजम ये भूल गये थे कि वो जिस देश में जा रहे है वहां ये उनके साथ कोई पहला वाक्या नहीं । उनसे पहले भी देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब और बॉलिवुड के बादशाह किंग खान को ये देश जलील कर चुका है । लेकिन अब क्या मुलायम सिंह अपनी सहयोगी पार्टी से ये पूछेगे कि अब वो क्या कदम उठाते है । क्यो कि किंग खान और पूर्व राष्ट्रपति इस अपमान को झेल चुके है । और फिर भी केन्द्र सरकार ने इस पर कोई भी बात नहीं की । जनता जनार्दन की माने तो जो जैसा करे उसके साथ वैसा ही करे ।
TIME
- अपनों की ठोकर (1)
- उमा की घर वापसी........ (1)
- और कौन हो सकता है निशाने पर (1)
- कोई बड़ी बात नहीं ये होना (1)
- चलेगा बजट सत्र या होगा हंगामा (1)
- चव्हाण की कुर्सी पर कौन ? (1)
- नाबालिग से है बलात्कार का आरोप (1)
- नितिन गडकरी का बयान (1)
- निह्त्थों पर चलाई गोली (1)
- नीतीश की ताजपोशी में अश्लीलता (1)
- बाबा से करेगी शादी और हनीमून चांद पर (1)
- बिना शादी के लौटी बारात (1)
- माया तेरी अजब कहानी (1)
- राम राम सत्य है मूर्दा बड़ा चुस्त है. (1)
- लंका में निकला बिग ब्रदर (1)
About Me
- rachit kathil
- मै एक छोटे परिवार से हूं और एक सफल पत्रकार बनकर लोगों के कष्टों को सबके सामने लाना है....
Followers

जहां सूबे के नेता और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह अधिकारियो को सही तरीके से काम करने का पाठ पढाते है वहीं अखिलेश सरकार के कुछ मंत्री गलत बयान बाजी करते है .... जहां सीएम अखिलेश 5 दिन के विदेश दौरे पर है वहीं सीएम साहब के चहेते मंत्री अधिकारियो को कोडे, डंडे के साथ साथ वर्दी तक उतारने की धमकी देते है भाई क्यो न दे साहब कपड़़ा मंत्री जो ठहरे .... सपा सरकार में कपड़ा में मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कार्यकर्ताओ की बात न सुनने को लेकर अधिकारियो की बर्दी तक उतारने की बात करते है ... सीएम साहब राजाराम पांडे ने तो हेमामलनी के गालो की तुलना कुंडा की सड़को से की तो उन्हे कैबिनेट से चलता कर दिया इन मंत्री जी ने तो मुलायम सिंह के आदेश की ही धज्जियां उडा दी तो इन का क्या करेगे वहीं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जावेद अली ने तो आपके नाम का सहार लेते हुए अधिकारियो को चाबुक तक मारने की बात कह दी ... सीएम साहब आपके मंत्रीयो जुबान बहुत फिसल रही है आखिकार लगता है कि ये मंत्री अब आपके हाथ से निकल गये है । अब क्या करेगे मुलायम सिंह जी और आप जरा जनता को भी बता दे