Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us

क्या लोकआयुक्त का डंडा सिर्फ इमानदारों पर चलता है या इनेक लिए हर कोई बराबार चाहे वह मंत्री हो या राजनेता ही क्यों न हो ... लेकिन इस देश में ये डंडा सिर्फ उनलोगो पर चलता है जो अपना काम इमानदारी से करता है ... इसका क्या मतलब है कि लोकआयुक्त सिर्फ उन लोगो को पकड़ता है जो अपना काम सही से करते हैं .. इस देश में तमाम एसे नेता है जो अमीरों की सूची में सबसे ऊपर है ... और उनकी संपत्ति काफी फिर भी लोकआयुक्त उन पर अपना डंडा चलाने से बचता है जी हां उन नेताओं के नाम सबसे ऊपर है जो आज भी देश के मंत्रियों और गद्दावर नेताओं की सूची में शामिल हैं... यदि लोकआयुक्त अपनी जांच सच्चाई से करे तो देश को लूटने वाले नेताओं की पोल जल्द खुल जाएगी .....हर लोकआयुक्त को अपने प्रदेस के हर राजनेताओं और नौकर शाहों पर पैनी नजर रखनी चाहिए क्योंकिं उनके ही प्रदेश में कई नेता एसे हैं जो उनकों कुछ नहीं मानेत हैं और उनकी संपति सबूसे ज्यादा है ... क्योंकि उनके प्रदेश की जनता सब जानती है ,,,,