Subscribe
Add to Technorati Favourites
Add to del.icio.us
Wednesday, January 21, 2009
Posted by rachit kathil

आजकल लोग कुछ इस तरह से परेशान नजर आ रहे , क्योकि आज के राजनेता उन लोगो की खामोशियों का काफी ग़लत फ़ायदा उठा रहे , आज की राजनीति इतनी बिगड़ चुकी है । कि उसे सभलना बहुत मुश्किल है। आज की राजनीति को सुधारना एक बड़ी चुनोती है। क्योकि इस राजनीति के राजनेता आम जनता को खुले आम लूट रहा है और इस से बच पाना बहुत मुश्किल है । आज कल छोटे से छोटा सता धरी नेता आम जनता पर अपना राज जमाना चाहते है। वे हर समय कोई न कोई मुद्दा बना कर जनता को दो भागो में बाटना चाहते है , ये राजनीति और उनके राजनेता इस भोली भाली जनता को और इस देश को बेच खायेगे। क्यों की आज कल इतना भ्रस्ताचार बढ गया है।